काशी- पुत्री श्रुति नागवंशी को रेक्स कर्मवीर चक्र सम्मान के लिए चुनी गई

वाराणसी

मानवाधिकार जन निगरानी समिति एवं जन मित्र न्यास के मैनेजिंग ट्रस्टी श्रुति नागवंशी को रेक्स कर्मवीर चक्र (सिल्वर) से २५-२७ नवम्बर को दिल्ली के एक शानदार कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा.
श्रुति द्वारा लगातार बीस सालो से ऊपर बाल मृत्यु,  गर्भवती माँ की मृत्यु रोकने के साथ दलितों ,अल्पसंख्यक व महिलावो के अधिकार के लिए लगातार संघर्षशील है.
इससे पूर्व श्रुति को भारत के १०० महिलावो के सम्मान से राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है. रेक्स कर्मवीर चक्र (कांस्य) के साथ उस्मानिया सम्मान से भी सम्मानित किया गया है.
अभी हाल में सरकार द्वारा बाल शोषण के खिलाफ चलाये जा रहे  “कवच” अभियान में जन मित्र न्यास ने 177 स्कूल व   कालेज में ७०२७८  बच्चे और बच्चियों को जागरुक किया है.

विदित है कि टाटा ट्रस्ट की मदद से संघटन ने वाराणसी के २० मदरसे में  ५२७१ बच्चो और बच्चियों को आधुनिक Education दे रहा है. मदरसे में लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है,जहा ७००० किताबे जन मित्र न्यास द्वारा दिया गया है. स्वीडन की पारुल शरमा के मदद से १३० बच्चियों को स्कालरशिप दिया जा रहा है.
श्रुति ने न्यूज़ीलैण्ड दूतावास के मदद से २० गावो में Kitchen गार्डन बनाया है. जहा दलितों ने पहली बार दस हजार कुंतल सब्जी पैदा किया. जिसे आउटलुक मैगज़ीन ने सफल प्रयोग के रूप में छापा, जिसे छत्तीसगढ़ के मुख्मंत्री ने अपने राज्य में लागु करने की घोषणा आउटलुक द्वारा आयोजित पोषण सम्मलेन में किया.
 बंधुआ मजदूरों और मुसहरो के लगातार मदद के लिए प्रताप गढ़  के महान समाजसेवी श्रुति को आधुनिक भारत का मदर टरेसा कहते है. श्रुति कहती है कि ये उपाधि ठीक नहीं है.  मदर टरेसा उनका आदर्श है.

श्रुति, जय कुमार मिश्र और लेनिन की जनाब हरिहर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी टाटा चाय के साथ मिलकर social बिज़नस के तहत 11 जिले के  गाँवो के 90 नवयुवको को रोजगार मुह्हैया कराया है. इससे पूर्व जन मित्र न्यास पंजाब नेशनल बैंक के साथ मिलकर 780 रिक्शावालो को रिक्शे का मालिक बनाया है.
आईएस अधिकारी श्री नितिन गोकरण, तबला वादक प्रभाष महाराज, ओडिशा के राजनेता सरत पटनायक व समाजसेवी रन्जन कुमार मोहंती,   मुंबई के राहुल बागे,हैदराबाद के मानवाधिकार कार्यकर्ता नरेन्द्र एवं अमेरिका में सक्रिय नेपाल के मानवाधिकार कार्यकर्ता सूर्या आदि सहित सैकड़ो लोगो ने बधाई दिया है.
रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता वाराणसी

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें