काले कारनामे का चिट्ठा प्रधान का खोलने पर कृष्णा कांत को जान से मारने का पूरा प्रयास

*कोरावं प्रयागराज*

*मामला ग्राम नथुऊपुर सिकरो कोरावं का  है।*

पीड़ित कृष्णा कांत ग्राम नथउपुर के निवासी हैं जो कि प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करने पर प्रधान और कृष्णा कांत जी के बीच में काफी दरार के चलते कल एक निमंत्रण में गए थे कि वापस अपने घर आ  रहे थे। रात 8:00 बजे साइकिल से अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में ग्राम प्रधान का घर पड़ता है बता दें कि प्रधान पति और उनके भाई और प्रधान के परिवार मिलकर लाठी-डंडों से वार किया मारपीट कर बीच रोड पर फेंक दिए प्रधान पति नवीन पर्ती में अवैध रूप से चला रहे विद्यालय और अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना दिए जो कि प्रधानमंत्री आवास योजना पात्रों को नहीं मिला जो कि पात्र थे ऐसे कहीं काले कारनामे का चिट्ठा प्रधान का खोलने पर कृष्णा कांत को जान से मारने का पूरा प्रयास उसी विवाद को लेकर कई बार कृष्णा कांत मिश्र को गाली गलौज जान से मारने की धमकी दी कल शाम को अकेला पाकर प्रयाग दत्त मिश्रा अव्यक्त  राम मिश्र और उनके तीन भतीजे ने अपने घर के सामने कृष्णा कांत मिश्रा को लाठी डंडे से मार कर बीच रोड पर फेंक दिए मौके पर पहुंची पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया धारा 504 506 323 के तहत पुलिस घर पर छापामारी कोई हाथ नहीं लगा अपराधी को पुलिस गिरफ्तार करने में नाकाम रही पीड़ितों कृष्णा कांत मिश्र को सीएचसी कोरावं से कल्विन  इलाहाबाद के लिए रेफर किया।

*प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रही है*

आखिर प्रशासन कर क्या रही है अपराधी खुलेआम घुम रहा है इस पुलिस क्यो कार्यवाही नही कर  रही है।

*पत्रकार अभिषेक मिश्रा प्रयागराज*

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें