पूर्वांचल में बढ़ता अपराध बाइक सवार ने महिला की चैन किया छिनैती

रिपोर्ट-आनंद कुमार पांडेय

जौनपुर : बरसठी कुशा गाँव स्वर्गी सुभाष तिवारी की पत्नी रेखा तिवारी जी ग्राम सदस्य कुशा की 28/08/19 दोपहर 1:00 बजे के आस पास घटना है । भदराव से चकमलाई पांडेयपुर गांव आने वाली सड़क पर घटना घटित हुआ दोपहर में अपने घर की तरफ रेखा तिवारी आ रही थी।

 तभी लाल मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश उनके गले की सोने की चैन को छीन कर मिठाई विश्वकर्मा के घर के सामने से निकल गए यह घटना बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण है । दुःसाहस इतना कि जबरदस्ती छिनैती किया जिसके कारण महिला गिर भी गई जोर शोर मचाया आस पास किसी न होने पर अपराधी अपना काम कर के निकल गया।। घटना आगे न हो इसलिए कुशा पांडेयपुर के जनमानस और प्रधान कैलाश दुबे ने प्रशासन को खबर दी मौके पर पुलिस पहुंची ।।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें