पूर्वांचल में बढ़ता अपराध बाइक सवार ने महिला की चैन किया छिनैती
रिपोर्ट-आनंद कुमार पांडेय
तभी लाल मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश उनके गले की सोने की चैन को छीन कर मिठाई विश्वकर्मा के घर के सामने से निकल गए यह घटना बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण है । दुःसाहस इतना कि जबरदस्ती छिनैती किया जिसके कारण महिला गिर भी गई जोर शोर मचाया आस पास किसी न होने पर अपराधी अपना काम कर के निकल गया।। घटना आगे न हो इसलिए कुशा पांडेयपुर के जनमानस और प्रधान कैलाश दुबे ने प्रशासन को खबर दी मौके पर पुलिस पहुंची ।।
Comments
Post a Comment