धरना कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे पूर्व सांसद को प्रशासन ने रोका।

*अभिषेक मिश्रा*

*माण्डा प्रयागराज*
मांडा थाना क्षेत्र के पाली बॉर्डर पर हेमपुर गांव के सामने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका गांधी जी के धरना कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे दो पूर्व सांसदों को जाने से रोका गया रोकने पर सांसद मिर्जापुर बालकुमार पटेल वह बहराइच के पूर्व सांसद साध्वी सावित्री फूले अपने समर्थकों के साथ रोड पर बैठ गए जिस पर पुलिस अधीक्षक यमुना पार दीपेंद्र नाथ चौधरी क्षेत्राधिकारी मेजा राजेश्वर सिंह व उपजिलाधिकारी मेजा दयाशंकर पाठक के द्वारा उन्हें समझा-बुझाकर जाने से रोका गया
तथा प्रयागराज शहर वापस किया गया इस दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए ऐसो मांडा प्रिंस दीक्षित भारत गंज चौकी प्रभारी सूर्य प्रकाश दुबे एसपी  पी आर ओ   विद्या प्रकाश सहित काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।

*रिपोर्ट  अभिषेक मिश्रा

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें