पुलिस की टेंशन बने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य पकड़े गए
यूपी के भदोही जिले में शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो बाइकों समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार चोर अंतर्जनपदीय स्तर के चोर हैं और बाइक चोरी का गैंग चलाते हैं। पुलिस का यह भी कहना है कि दोनों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
इस बारे में पुलिस क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने आरोपियों को मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी नेवादाकला के निवासी रवि और बिट्टू हैं। इनके पास से चोरी की बाइके भी बरामद हुई है। इनके गैंग में और लोगों के शामिल होने की संभावना है जिसे लेकर छानबीन किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment