पहली पत्नी ने शादी के दो महीने बाद दिया तलाक, दूसरी ने एक माह बाद लगा ली फांसी


वाराणसी के डीरेका परिसर स्थित जलालीपट्टी निवासी हेल्पर अनुराग पांडेय की पत्नी अंजुला (23) का शव शुक्रवार को घर में फंदे से लटकता मिला। घटना की सूचना पाकर पहुंचे अंजुला के चचेरे भाई दीपक ने दहेज के लिए अंजुला को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया

अंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना के आशापार गांव निवासी अनुराग डीरेका के सिविल विभाग में हेल्पर के पद पर तैनात हैं। डीरेका परिसर स्थित आवास संख्या 563 एच में अनुराग की पत्नी के अलावा मां सुनीता और छोटा भाई रहता है।

अनुराग की शादी डेढ़ वर्ष पहले गाजीपुर में हुई थी, लेकिन उसके चालचलन पर आरोप लगाते हुए पत्नी ने तलाक ले लिया था। इसके बाद बीती 10 जून को अनुराग की शादी मिर्जापुर के कछवां थाना के सदेसर गांव निवासी गोपाल उपाध्याय की बेटी अंजुला से हुई थी। शाम के समय घर के एक कमरे में दुपट्टे के फंदे के सहारे पंखे से अंजुला लटकी हुई दिखी तो सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस की सूचना पर पहुंचे अंजुला के चचेरे भाई दीपक ने बताया कि पहली शादी की बात छुपाकर अनुराग ने दूसरी शादी की। शादी के समय सामर्थ्य अनुसार पर्याप्त दहेज दिया गया था, बावजूद उनकी बहन को अनुराग प्रताड़ित करता था।

इस संबंध में थानाध्यक्ष मंडुवाडीह संजय त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बीएचयू की मोर्चरी में रखवाया गया है। अनुराग, उसकी मां और भाई पुलिस की निगरानी में अपने घर पर हैं। जो तहरीर मिलेगी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें