कावड़ियों के खान पान की व्यवस्था में जुटा यह परिवार।
संवादाता : विनय कुमार उपाध्याय
उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही में सावन माह में बढ़ती कावड़ियों की यात्रा को देखते हुए राष्ट्रीय महामार्ग धनापुर के निकट स्थित शक्ति ढाबा के ठीक सामने कावड़ियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
बता दें आपको की इस आयोजन में करीब चार से पांच हजार कावड़ियों ने जलपान किया और पुनः काशी विश्वनाथ जल चढ़ाने के लिए रवाना हो रहे हैं।
इस आयोजन को सफल बनाने वाले कलेक्टर पाण्डेय,जोगिंदर पाठक,अंकित सिंह,कलेक्टर शर्मा,अजित बरनवाल, विनय मिश्रा, रिंकू मिश्रा, उमेश मिश्रा, हवल, चंदन तिवारी,चिरई उपाध्याय, कैलाश यादव व पंडा राजन के साथ साथ तमाम भोले भंडारी के भक्त उपस्थित रहे।
भदोही से संवाददाता विनय उपाध्याय की रिपोर्ट।
लगातार खबरों के लिए सब्सक्राइब करे।
उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही में सावन माह में बढ़ती कावड़ियों की यात्रा को देखते हुए राष्ट्रीय महामार्ग धनापुर के निकट स्थित शक्ति ढाबा के ठीक सामने कावड़ियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
बता दें आपको की इस आयोजन में करीब चार से पांच हजार कावड़ियों ने जलपान किया और पुनः काशी विश्वनाथ जल चढ़ाने के लिए रवाना हो रहे हैं।
इस आयोजन को सफल बनाने वाले कलेक्टर पाण्डेय,जोगिंदर पाठक,अंकित सिंह,कलेक्टर शर्मा,अजित बरनवाल, विनय मिश्रा, रिंकू मिश्रा, उमेश मिश्रा, हवल, चंदन तिवारी,चिरई उपाध्याय, कैलाश यादव व पंडा राजन के साथ साथ तमाम भोले भंडारी के भक्त उपस्थित रहे।
भदोही से संवाददाता विनय उपाध्याय की रिपोर्ट।
लगातार खबरों के लिए सब्सक्राइब करे।
Comments
Post a Comment